आर एन न्यूज के लिए मधुबनी - बासोपट्टी से रौशन कुमार ठाकुर की रिपोर्ट। प्रखंड मुख्यालय के निकट एक निजी शिक्षण संस्थान का शुभारंभ कार्यक्रम हुआ.मुख्य अतिथि के रूप में पैक्स अध्यक्ष रामनरेश उर्फ चंदन ठाकुर,चंद्रमोहन तिवारी,अरुण ठाकुर,रंजीत पांडेय सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित एवं फीता काटकर शुभारंभ किया.
कार्यक्रम के शुरुआत में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन को लेकर एक शोक सभा आयोजित कर उनके लिए दो मिनट का मौन व्रत रखकर ईश्वर से प्रार्थना किया गया.मौके पर पैक्स अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति के निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है.जिसका भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है.उन्होंने कहा कि प्रणव मुखर्जी का तार्किक क्षमता एवं रणनीतियां बहुत प्रभावी रही है.उन्होंने कुशल प्रशासन,राजनीति,समाज और संसद पर अमिट छाप छोड़ी है.वे कानून, वितीय प्रणाली व संविधान की बेहतरीन समझ रहते थें.उन्हें उनकी विद्वता दूरदर्शित के लिए हमेशा याद किया जायेगा.उनके निधन से राजनीति के एक युग का अंत हो गया.कार्यक्रम में शामिल लोगों ने सादे तरीके से कोचिंग सेंटर का शुभारंभ कर बेहतर ढंग से संचालन करने का अपील किया. ए वन कोचिंग के संचालक अनु कुमार ठाकुर ने कहा कि समाज सेवा के उद्धेश्य से गरीब बच्चो को शिक्षा देना पहली प्राथमिकता रहेगी.
कई जगहों पर इस संस्था के अलग अलग ब्रांच को स्थापित कर सेवा दिया जा रहा है.कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंस का अनुपालन किया गया.मौके पर भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के जिलाध्यक्ष रंजीत पांडेय,युवा जिलाध्यक्ष शिवम् चौधरी,प्लुरलस पार्टी प्रखंड प्रभारी मुकेश ठाकुर,पूर्व जिला पार्षद ब्रजेश राउत सहित कई ने भाग लिया.