मधुबनी- लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
प्रखंड युवा राजद कार्यकर्ताओं की बैठक हाई स्कूल खाजेडीह के प्रांगण में हुई। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष ने की। एक बूथ ग्यारह यूथ कार्यक्रम के तहत सर्वसम्मति से प्रखंड के सभी बूथों पर ग्यारह सदस्यीय कमेटी के गठन का निर्णय लिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए मो. नूरेन ने कहा कि इसबार बिहार की भ्रष्ट सरकार को हटाकर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद की सरकार बनानी है। मौके पर जिला उपाध्यक्ष दीपक यादव, ओम पासवान, वीरेंद्र विमल, गणेश यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता थे।