Header Ads Widget

खजौली के तत्वाधान में मंगलवार को परिषद की पाठशाला एवं कार्यकर्ता समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया



आर एन न्यूज मधुबनी - खजौली से रमण पाठक की रिपोट। अखिल  भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई खजौली के तत्वाधान में  मंगलवार को  परिषद की पाठशाला एवं कार्यकर्ता समीक्षा बैठक का आयोजन  किया गया ।बैठक के दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों को  आधारभूत  मौलिक  जानकारी दी गई ।वंही   कार्यकर्ता समीक्षा के दौरान  खजौली  नगर इकाई के छात्र नेता कुंदन राठौर ने कहा  वैश्विक महामारी कोरोना और लाँक डॉउन के दौरान शिक्षा से वंचित छात्र   छात्राओं के बीच एबीवीपी का  परिषद  पाठशाला एक अच्छा मुहिम है ।  


बच्चों में पढ़ाई लिखाई से के प्रति और अधिक प्रेरित करते हुए मौलिक ज्ञान से रूबरू करबाय जाएगा । वही निखिल सिंह ने कहा की  राष्ट्र निर्माण में छात्रों और युवाओं की क्या भूमिका हो सकती है ।वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिखलाती है ।उन्होंने कहा कि एबीवीपी एक ऐसा छात्र संगठन है जो  हमेशा छात्र हित के लिए आवाज उठाती है। और छात्र छात्राओं  हक में हमेशा निस्वार्थ भाव से अपना आवाज रखता है ।
वंही कुश सिंह ने कहा कि एबीवीपी ज्ञान शील एकता के स्तंभ पर चलती है  ।एबीवीपी की यह मुहिम छात्रों में एक नई ऊर्जा का संचार करती है यही कारण है कि आज एबीवीपी विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है  ।

मौके पर नीखील कुमार सिंह ,कुश कुमार सिंह  विवेक सिंह घुटलु,रौशन सिंह,अविनाश सिंह,रजनिश कुमार अर्जुन कुमार ,मन्ना कुमार सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे ।