Header Ads Widget

टिड्डियों का दल कभी भी पहुंच सकता है बिहार।


राजस्थान, पंजाब, गुजरात, मध्य प्रदेश के बाद अब टिड्डियों का दल किसी समय बिहार का रूख कर सकता है। खबर आने के बाद प्रशासन के साथ साथ बिहार के किसानों की नींद उड़ गई है। पहले से ही कोरोना की मार झेल रहे किसानों के लिए बेहद ही डराने वाली खबर है। 

फिलहाल बिहार सरकार ने पहले से ही इस आफत से लड़ने के लिए कमर कस ली है।
कई जगह मॉकड्रिल भी किया गया है।

बिहार के दस जिलों कैमूर, रोहतास, बक्सर, भोजपुर, गया, औरंगाबाद, सारण, सीवान, गोपालगंज एवं पश्चिमी चंपारण में हाइ अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों के 24 पंचायतों को कृषि विभाग ने खतरे की आहट का लेकर सतर्क किया है. शनिवार को कृषि विभाग के जिला स्तर के पदाधिकारियों के निर्देशन में इन जगहों पर टिड्डियों को भगाने के लिए मॉकड्रिल किया गया है।

 किसानों को भी इसके लिए जागरूक किया जा रहा है उन लोगों को बताया जा रहा है कि अगर आप के खेतों में  टिड्डियों का आक्रमण होता है तो ऐसे में पटाखे छोड़कर , बर्तन बजाकर या बिना साइलेंसर के ट्रैक्टर चलाकर टिड्डियों को भगाया जा सकता है। बताते चलें तेज आवाज से टिड्डिया भाग जाया करती हैं। यह एक प्राचीन और कारगर तकनीक है।