जब्त शराब के साथ नासरीगंज थाने में पदस्थापित एएसआई अनिल कुमार
ख़ुसरू परवेज़ | रोहतास संवाददाता जिले के नासरीगंज थानाक्षेत्र में नासरीगंज-राजपुर पथ पर मौना चौक के निकट से पुलिस ने शराब लदी एक टाटा इंडिगो कार जब्त की है। इस दौरान पुलिस ने चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। चालक का नाम गौतम कुमार, पिता सुरेंद्र साव है जो काराकाट का निवासी बताया जाता है।
पुलिस को यह कामयाबी रात्रि गश्ती के दौरान उस समय मिली जब मौना की ओर से आ रही सफेद रंग की कार पुलिस वाहन को देख फिर से उल्टी दिशा में वापस भागने लगी। इसी क्रम में पुलिस ने पीछा करके वाहन समेत चालक को धर दबोचा। कार पर दिल्ली राज्य का नंबर दर्ज है। छानबीन में पुलिस ने कार्टूनों में पैक शराब की बोतलें कार की डिक्की से बरामद कीं।
जब्त कार की डिक्की में रखी शराब
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि झारखंड के पलामू निर्मित शराब की 1203 बोतलें बरामद हुई हैं। सभी बोतलें दो सौ मिलीलीटर के पैक में हैं। जिन पर ब्रांड का नाम 940 डिग्री अप लिखा हुआ है। थानाध्यक्ष ने बताया कि रात्रि गश्ती का नेतृत्व एएसआई अनिल कुमार कर रहे थे।
जब्त शराब की बोतल