Header Ads Widget

भाकपा माले जिला कमेटी ने जिला सचिव सह पूर्व विधायक अरुण सिंह के नेतृत्व में मनाया विश्वासघात व धिक्कार दिवस


ख़ुसरू परवेज़ | रोहतास संवाददाता  भाकपा माले जिला कमेटी ने जिला सचिव सह पूर्व विधायक अरुण सिंह के नेतृत्व में डेहरी स्थित पार्टी कार्यालय में केंद्र सरकार, अमित शाह की वर्च्युअल रैली व भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। इसके तहत‌ सुबह हाथों में ‌तख्तियां लिए धरने पर बैठ गये। और जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए।

 नेताओं ने कहा कि सामंती, साम्प्रदायिक व फासीवादी भाजपा को कोरोना महामारी से उत्पन्न आर्थिक संकट से कोई लेना देना नहीं है। जिसके चलते मजदूरों, गरीबों, किसानों रेहड़ी-ठेला व छोटे-छोटे दुकानदारों के सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है। और लोग भूख से मर रहे हैं या फिर आर्थिक तंगी से आत्महत्या करने को विवश हैं। लोगों ने कहा कि पूरे लाॅकडाउन अवधि में देश के गृहमंत्री अमित शाह सीन से गायब थे लेकिन आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डिजीटल रैली के माध्यम से बिहार की जनता के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। 

यह कृत बिहार की जनता के साथ विश्वासघात है। और हम गृह मंत्री का धिक्कार करते हैं। मौके पर जिला कमेटी सदस्य रविशंकर राम, अशोक सिंह, जवाहरलाल सिंह, नंदकिशोर पासवान, राजेन्द्र सिंह, अच्छेलाल पासवान, कृष्णा मेहता, गोपाल राम, अनिल सिंह, कैसर नेहाल, धनजी मुखीया, बिपिन सिंह, रामकिशन सिंह इत्यादि उपस्थित थे।