Header Ads Widget

पटना कॉलेजिएट स्कूल एलुमनाई एसोसिएशन के द्वारा 190 वाँ स्कूल स्थापना दिवस सह एलुमनाई मिलन समारोह



10 अगस्त को पटना, पटना कॉलेजिएट स्कूल एलुमनाई एसोसिएशन के द्वारा 190 वाँ स्कूल स्थापना दिवस सह एलुमनाई मिलन समारोह 10 अगस्त 2025 (रविवार), समय दोपहर 1 बजे से कार्यक्रम स्थल - गणपति उत्सव हॉल, राजेन्द्र नगर, पटना में मनाया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद : श्री शत्रुघ्न सिन्हा उदघाटनकर्ता कर्नल (डा०) अजीत कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति श्री हरीश कुमार पटना उच्च न्यायालय न्यायमूर्ति श्री संजय प्रिय चेयरमैन, बिहार भूमि न्यायाधिकरण न्यायमूर्ति श्री अरूण कुमार पूर्व न्यायाधीश, पटना उच्च न्यायालय श्री अरूण कुमार सिन्हा माननीय विधायक डा० सत्यजीत कुमार सिंह चेयरमैन, रूबन अस्पताल, पटना कुणाल सिंह वरीय अभिनेता नवल किशोर अग्रवाल वरीय अधिवक्ता, पटना उच्च न्यायालय उपस्थित रहेंगे।

उक्त जानकारी एसोसिएशन के सचिव ने आज संवाददाता सम्मेलन में दी इस अवसर पर नरेंद्र प्रताप सिंह डॉक्टर प्रेमेंद्र प्रियदर्शी कृष्णानंद विनीत कुमार बैरियर के के सिंह आदि मौजूद थे।