Header Ads Widget

बिहार में चुनाव आते ही पोस्टरवार शुरू


बिहार में विधान सभा चुनाव आने वाला है, इसी को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टी एक्टिव मोड में आ गई हैं। फ़िलहाल अभी शुरुआत पोस्टर वार से हुई है। पटना के डाकबंगला चौराहा पर लगा पोस्टर गवाही देता नज़र आ रहा है कि बिहार में चुनाव निकट है।

पटना में लगे इस एक पोस्टर में लालू प्रसाद के साथ-साथ आरजेडी के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन और विधायक राजबल्लभ यादव शामिल हैं. इस पोस्टर में दिखाया गया है कि यह तीनों नेता फिलहाल जेल में बंद हैं. लालू यादव एक तरफ जहां रांची के जेल में बंद हैं. वहीं दूसरी तरफ शहाबुद्दीन दिल्ली की तिहाड़ जेल में हैं. बलात्कार के आरोप में राजबल्लभ यादव भी जेल में बंद हैं.

इस पोस्टर में दिखाया गया है कि किस तरीके से जेल में बंद लालू प्रसाद, शहाबुद्दीन और राजबल्लभ यादव आज गरीब अधिकार दिवस के मौके पर थाली बजा रहे हैं. पोस्टर पर लिखा हुआ है "कैदी बजा रहा थाली, जनता बजाओ ताली". जदयू ने इस पोस्टर के जरिए तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. 

इधर तेजस्वी यादव ने भी इसके जवाब में राजद कार्यलय के बाहर खुद से एक पोस्टर लगाया है।

बताते चलें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार में डिजिटल रैली करने जा रहे हैं। अमित शाह की इस डिजिटल रैली का विरोध करने के लिए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आज के दिन को गरीब अधिकार दिवस के रूप में मनाने का आह्वान किया है.

तेजस्वी यादव ने लोगों से अपील की है कि वे अमित शाह की इस डिजिटल रैली का विरोध करने के लिए थाली पीटकर अपना विरोध प्रकट करें।