Header Ads Widget

ट्रक में छिपाकर ले जाया जा रहा था गांजा, पुलिस ने दो तस्करों को दबोचा



जनपद कुशीनगर पुलिस को मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार मिश्रा के कुशल निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री निवेश कटियार के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर श्री अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे "अवैध मादक द्रव्यों के निष्कर्षण, परिवहन व बिक्री के विरुद्ध विशेष अभियान" के तहत पुलिस टीम ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

थाना कोतवाली पडरौना पुलिस द्वारा 25 जुलाई 2025 को थाना क्षेत्रान्तर्गत पुलिस चौकी बांसी के पास चेकिंग अभियान के दौरान एक कंटेनर ट्रक (संख्या HR38V2465) को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान ट्रक में छिपाकर ले जाया जा रहा कुल 565 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। बरामद गांजे की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग ₹1 करोड़ 28 लाख आंकी गई है।

इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से दो शातिर तस्करों को भी गिरफ्तार किया है जिसमें पहला तस्कर साबिर अंसारी, पुत्र ढोड़ा अंसारी, निवासी ग्राम बेतवनिया, थाना चनपटिया, जिला बेतिया (पश्चिम चंपारण, बिहार) तथा दूसरा तस्कर विपिन कुमार, पुत्र विश्वनाथ राम, निवासी ग्राम चौबे टोला, थाना चनपटिया, जिला बेतिया (पश्चिम चंपारण, बिहार) है।

पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे एक संगठित अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े हैं, जो छत्तीसगढ़, ओडिशा एवं अन्य राज्यों से भारी मात्रा में गांजा लाकर ट्रकों में छिपाकर बिहार तक पहुँचाते हैं। वहां मांग के अनुसार उसे विभिन्न जिलों में खपाया जाता है। यह गिरोह लंबे समय से इस अवैध कारोबार में लिप्त है और लाखों रुपये का मुनाफा कमाता है।

बरामद गांजा व गिरफ्तारी के आधार पर थाना कोतवाली पडरौना में मु0अ0सं0 412/2025, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है तथा इस गिरोह से जुड़े अन्य तस्करों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

इस सराहनीय कार्रवाई से एक बार फिर कुशीनगर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के मंसूबों पर करारा प्रहार किया है। जनपद में नशे के खिलाफ पुलिस की सतर्कता व सक्रियता अपराधियों के लिए एक स्पष्ट संदेश है कि अवैध कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।