पटना [5 फरवरी 2025] आज राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के अध्ययन दल ने पटना के गांधी मैदान स्थित खादी मॉल का भ्रमण किया। इस अवसर पर उन्हें बिहार खादी बोर्ड की गतिविधियों, उद्देश्यों एवं योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान 18 सदस्यों के इस दल ने मॉल में उपलब्ध खादी, हस्तशिल्प एवं बिहार में निर्मित अन्य उत्पादों का अवलोकन किया।
इसके पश्चात दल ने मॉल का भ्रमण कर वहां प्रदर्शित वस्त्र, हस्तशिल्प और अन्य उत्पादों की बड़े उत्सुकता के साथ खरीददारी की, जिससे स्थानीय कारीगरों और बुनकरों को प्रोत्साहन मिलें। मॉल के आकर्षित उत्पादों पर दिये जा रहे अनेक छूट एवं लाभ की सदस्यों ने खूब सराहना की। साथ ही कहा कि खादी मॉल का बिहार के विभिन्न जिलों में विस्तार होने से स्थानीय बुनकरों और ग्राहकों के लिए बिक्री एवं खरीददारी सुलभ हो रही है।
इस अवसर पर खादी मॉल के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे, जिन्होंने इस भ्रमण को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।