पालीगंज। छात्र राष्ट्रीय लोक मोर्चा बिहार के वरीय उपाध्यक्ष प्रतीक कुशवाहा के नेतृत्व में पालीगंज प्रखंड के आधा दर्जन दलित महादलित गांव में पूर्व केंद्रीय मंत्री, रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा जी के जन्मदिन पर पढ़ने लिखने की समाग्री बांटा गया।
वहीं छात्र नेता ने कहा कि हमारे नेता का सपना है बिहार का हरेक बच्चा पढ़ लिखकर देश - विदेश में बिहार का नाम रोशन करें इसलिए वो लगातार शिक्षा को लेकर सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाते रहते हैं, मौके पर चितरंजन कुमार,रंजीत कुमार,अजीत कुशवाहा उपस्थित रहे।