Header Ads Widget

पीडीएस दुकानों पर आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर विशेष अभियान आज पीडीएस दुकानों पर आयोजित होगें




  • पीडीएस दुकानों पर आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर विशेष अभियान आज
  • पीडीएस दुकानों पर आयोजित होगें शिविर, 
  • वीएलई के माध्यम से कर सकेंगे आवेदन 
  • शिविर की सफलता को विभिन्न स्तरों पर की गयी है जरूरी तैयारी    
अररिया, 01 मार्च। 

सन ऑफ सीमांचल ज्ञान मिश्रा

मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सभी पीडीएस कार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर शनिवार यानी 02 मार्च से जिले में विशेष अभियान संचालित किया जायेगा। अभियान के क्रम में जिले के सभी पीडीएस दुकानों पर विशेष शिविर आयोजित किये जायेंगे। जहां कार्ड निर्माण को लेकर कॉमन सर्विस सेंटर व वसुधा केंद्र के वीएलई के माध्यम से आवेदन किया जा सकेगा। इसके लिये सभी पीडीएस दुकानों को नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर व वसुधा केंद्र को टैग किया गया है। सीएससी की अनुपलब्धता होने पर पंचायती राज विभाग में कार्यरत कार्यपालक सहायकों की इसमें मदद ली जायेगी। शिविर की सफलता को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न स्तरों पर जरूरी तैयारियां की गयी है। जिलाधिकारी इनायत खान के निर्देश पर अनुमंडल स्तर पर पीडीएस दुकानदारों की बैठक आयोजित कर उन्हें इस संबंध में जरूरी आदेश दिये गये हैं। 




वहीं सिविल सर्जन की अध्यक्षता में सभी प्रखंडों में आयोजित विशेष बैठक में इसे लेकर आशा कार्यकर्ता, आशा फैसिलिटेटर सहित संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये गये हैं। 

पूर्वाह्न आठ बजे से संचालित होगा शिविर 

सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने बताया कि शिविर की सफलता को सभी जरूरी तैयारियां की गयी है। विशेष शिविर पूर्वाह्न 08 बजे से संचालित किया जायेगा। अभियान के अनुश्रवण व मॉनेटरिंग के लिये जिला स्तर पर कंट्रोल रूम का गठन किया गया। प्रखंड वार जिलास्तरीय अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इसी प्रखंड स्तर पर कंट्रोल रूम संचालित किया जायेगा। सभी पीएचसी प्रभारी, बीएचएम, बीसीएम, बीएमएनई को शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों का आवेदन सुनिश्चित कराने के लिये निर्देशित किया गया है। आशा कार्यकर्ता व आशा फैसिलिटेटर के माध्यम से स्थानीय लोगों को आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर मॉबेलाइज किया गया है। 

13 हजार लाभुकों का आवेदन सुनिश्चित कराना लक्ष्य 

जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम संतोष कुमार ने बताया कि कार्ड निर्माण को लेकर शिविर के माध्यम से कुल 13 हजार लोगों का आवेदन सुनिश्चित कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आवेदन की प्रक्रिया आगे भी निरंतर जारी रहेगा। जिले में अब तक 01 लाख 48 हजार 151 लोगों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है। जिले में राशन कार्ड धारी परिवारों की संख्या 05 लाख 91 हजार 509 है। इसमें 27 लाख 31 हजार 789 लोगों को आयुष्मान कार्ड का निर्माण किया जाना है। लाभुकों अपने आधार कार्ड व राशन कार्ड की मदद से आवेदन कर सकेंगे। 

लाभुकों को प्रति वर्ष 05 लाख स्वास्थ्य बीमा का मिलेगा लाभ
 
आयुष्मान भारत योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक रंजीत झा ने बताया आयुष्मान भारत योजना की तर्ज पर अब राज्य सरकार ने भी मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत की है। योजना के तहत आयुष्मान कार्ड से वंचित परिवारों को राज्य सरकार पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा का लाभ मुहैया करायेगी। योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन कार्डधारी प्रति परिवार को हर वर्ष 05 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा का लाभ उपलब्ध हो सकेगा। पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के उद्देश्य से आगामी 02 मार्च को जिले में विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है।