Header Ads Widget

अग्नि पीड़ित को राहत देने पहुंचे समाजसेवी संजय कुमार मिश्रा



  • अग्नि पीड़ित को राहत देने पहुंचे समाजसेवी संजय कुमार मिश्रा
  • गरीबों के मसीहा बन उभर रहे एसडीएम ग्रुप के संस्थापक संजय कुमार मिश्रा

अररिया

सन ऑफ सीमांचल ज्ञान मिश्रा 

संजय मिश्रा ने अग्नि पीड़ित बुजुर्ग से मिलकर राहत सामग्री दी,जन भावना सेवा के ओत प्रोत श्री मिश्रा गरीब मजरूम असहाय लोगो की सेवा में अग्रसर रहते हैं।




बताते चले कि मंगलवार की देर शाम, बिहार के अररिया जिले के किस्मत खवासपुर पंचायत के पलासी पश्चिम टोला में आग लगने से तीन परिवार के चार घर जलकर राख हो गए। इस घटना में नगदी, जेवरात, कपड़ा, बर्तन, अनाज, फर्नीचर, टी वी, जरूरी दस्तावेज आदि जलकर राख हो गए। इस सूचना के अनुसार, चार मवेशियों की जान भी इस अग्निकांड में चली गई है।




आग लगने के कारणों का पता अभी तक नहीं चल सका है, लेकिन ग्रामीणों की कड़ी मेहनत और पंपसेट के सहारे आग को काबू में किया गया। अग्निपीड़ितों में मासोमात उर्मिला देवी, विनोद झा, अशोक झा, और अन्य शामिल हैं।

स्थानीय नेताओं ने प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है, वहीं समाजसेवी संजय मिश्रा ने पीड़ित परिवार को मिलकर सहायता के लिए राशि और वस्त्र प्रदान की, जबकि जनप्रतिनिधियों ने राहत और मुआवजा देने का अपील किया। इस घटना के बाद प्रशासन ने जांच आरंभ करते हुए संपत्ति का हुआ नुकसान का अनुमान लगाया है, जो करीब आठ लाख की हो सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ