न्यूज़ डेस्क। सिनेमा जगत से बीते दिनों एक से एक बुरी खबर सामने आ रही हैं। बीते दिनों सुहानी भटनागर की मौत ने फैंस तो गहरा सदमा दिया था। अब खबर आ रही है कि आवाज के जादूगर पंकज उदास की भी मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि 72 साल की उम्र में सिंगर ने अंतिम सांस ली।
मशहूर गजल गायक पंकज उधास का जन्म 17 मई 1951 में गुजरात के राजकोट में हुआ था।पंकज उधास गजल इंडस्ट्री के जाने-माने गायक में से एक थे। इनके बेहतरीन ग़ज़ल गायकी के लोग इनके दीवाए हैं। 26 फरवरी 2024 को पंकज उधास में दुनिया को अलविदा कह दिया है।
पंकज उदास की बेटी नायाम उधास ने उनकी मौत की खबर की पुष्टि करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। ऐसे में हर कोई सिंगर के निधन से गमगीन है और उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहा है।
पंकज उधास के गाने और उनकी आवाज जितनी हसीन थी, उतनी ही हसीन उनकी लव स्टोरी भी रही है। दरअसल, दिग्गज सिंगर पंकज उधार अपनी पड़ोसन पर जब दिल हार गए थे तो उन्होंने कुछ भी नहीं देखा और इस इश्क को मुकम्मल करने के लिए वे धर्म की दीवार भी लांघ गए थे।
बात उस दौर की है, जब पंकज उधास ग्रैजुएशन कर रहे थे। कॉलेज के ही दिनों में उनकी नजर जब पड़ोस में रहने वाली एयर हॉस्टेस फरीदा पर पड़ी तो वे पहली ही नजर में फरीदा को दिल दे बैठे।