हिंदी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री सीमा पाहवा पहुँची खादी मॉल। खादी मॉल प्रबंधक रमेश कुमार व बिहार राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड,पटना के अन्य कर्मचारियों ने खादी जूट बुके देकर उनका स्वागत किया।
महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सीमा पाहवा ने खादी मॉल का भ्रमण किया व स्वदेशी कलाकारों द्वारा बनाई गयी कलाकृतियों को देखा व उनकी खरीदारी भी की। बोर्ड के कर्मचारियों द्वारा अभिनेत्री को खादी मॉल स्थित मुख्यमंत्री उद्यमी बाज़ार व अन्य योजनाओं के तहत निर्मित उत्पादों से भी अवगत करवाया गया।
खरीदारी से प्रसन्न होकर सीमा पाहवा ने कहा कि खादी मॉल का हर सेक्शन आपको खूब आकर्षित करता है। चाहे मधुबनी चित्रकला वाली साड़ियाँ हो या गाँव के उद्यमियों द्वारा बनाए गए चनाचूर और मखाना फलहारी उत्पाद,सभी आपका मन मोह लेंगे। खरीदारी करने के लिए चाहे आप कितना भी समय लेकर आयें,यहाँ वक़्त कम पड़ जाएगा।
मैं हिंदी सिनेमा जगत के सभी अभिनेता व कलाकारों को पटना स्थित खादी मॉल एक बार घूमने का सुझाव देना चाहती हूँ। अगर आप किसी काम की वजह से बिहार आ रहें है तो समय निकाल कर एक बार इस मॉल में जरुर आयें और बिहार की कला की भव्य प्रदर्शनी देखें और जानें।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.