Header Ads Widget

जच्चा-बच्चा का टीकाकरण संबंधी रिकार्ड अब ऑनलाइन रहेगा उपलब्ध



  • जच्चा-बच्चा का टीकाकरण संबंधी रिकार्ड अब ऑनलाइन रहेगा उपलब्ध
  • यू-विन पोर्टल पर लाभार्थियों को लगाये जाने वाले टीके की होगी ऑनलाइन एंट्री 
अररिया, 20 जुलाई । 

SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA

जिले में जच्चा-बच्चा के टीकाकरण संबंधी रिकार्ड को ऑनलाइन किये जाने की कवायद की जा रही है। इसके लिये भारत सरकार ने को-विन पोर्टल की तर्ज पर यू-विन पोर्टल लॉच किया है। इसकी मदद से टीकाकरण संबंधी सभी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध हो सकेगी। को-विन पोर्टल की तरह ही टीकाकरण के लिये पहले लाभुक का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा। इसके बाद उन्हें टीकाकृत किया जायेगा। टीकाकरण संबंधी रिकार्ड का रियल टाइम एंट्री किया जाना है। ताकि इससे संबंधित जानकारी कभी भी हासिल की जा सके। यू-विन पोर्टल के इस्तेमाल को लेकर सभी एएनएम को प्रशिक्षित किया जा रहा है। ताकि इसके इस्तेमाल की बारीकियों से उन्हें अवगत कराया जा सके। यू- विन पोर्टल के इस्तेमाल से ममता कार्ड व टीकाकरण कार्ड की जरूरत खत्म हो जायेगी। 

टीकाकरण के लिये पहले कराना होगा रजिस्ट्रेशन -

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मोईज ने बताया कि यू-विन पोर्टल की मदद से जच्चा-बच्चा के टीकाकरण संबंधी रिकार्ड को संधारित रखना बेहद आसान होगा। पूर्व में टीकाकरण कार्ड खोने या किसी कारण इसके नष्ट होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। 



टीकाकरण के लिये पहले रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा। रजिस्ट्रेशन के तत्काल बाद मोबाइल मैसेज के जरिये लाभुक को सेशन साइट से लेकर टीकाकरण के संबंध में पूरी जानकारी उपलब्ध हो जायेगी। इसकी मदद से लाभुक किसी दूसरे राज्य व जिलों में भी टीकाकरण का लाभ उठा सकेंगे। पोर्टल पर एक क्लिक मात्र से लाभार्थी के टीकाकरण संबंधी पूरा रिकार्ड का पता आसानी से चल जायेगा। भारत सरकार द्वारा इसे यूनिवर्सल इम्युनाइजेशन प्रोग्राम में शामिल किया गया है।  

आधार कार्ड की मदद से होगा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन –

यू-विन पोर्टल पर टीकाकरण संबंधी लाभ के लिये गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण के लिये आधार कार्ड अनिवार्य होगा। वहीं शिशुओं के टीकाकरण के लिये पंजीकरण में माता-पिता का आधार कार्ड से संभव हो सकेगा। टीकाकरण संबंधी सूचना का रियल टाइम एंट्री किया जायेगा। ताकि इससे संबंधित जानकारी हमेशा के लिये संधारित रह सके। 

टीकाकरण अभियान को मिलेगी मजबूती –

सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने बताया कि गर्भवती महिलाएं व नवजात को कई तरह की जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करने के लिहाज से टीकाकरण जरूरी है। इससे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है। जो शरीर को विभिन्न प्रकार की बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करता है। देश में कोरोना टीकाकरण अभियान की सफलता के बाद बच्चों के टीकाकरण को लेकर सरकार ने एक नया प्लेटफार्म तैयार किया है। इसके जरिये लोगों को घर बैठे सेशन साइट से लेकर टीकाकरण की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध होगी। 



गर्भवती महिला व बच्चों के टीकाकरण से संबंधित सभी डेटा सर्वे रजिस्टर के आधार पर यू-विन पोर्टल पर दर्ज किया जायेगा। इसमें गर्भवती महिला का नाम, बच्चा का नाम, उम्र सहित टीकाकरण से संबंधित रिकार्ड दर्ज होगा। इसे लेकर प्रखंडवार एएनएम को खासतौर पर प्रशिक्षित किया जा रहा है। यू-विन पोर्टल की मदद से टीकाकरण अभियान को मजबूती मिलेगी।