न्यूज़ डेस्क। भोपाल से एक अजीब खबर आई हैं जहां एक शख्स को पेशाब करना भरी पड़ गया और उसे पूरे 6 हज़ार का चूना लग गया।
दरअसल, प्लेटफॉर्म पर खड़ी वंदे भारत ट्रेन में इस्तींजा यानी पेशाब करने चढ़ा शख्स ट्रेन में फंसा रह गया। वहीं, उसका परिवार भोपाल स्टेशन पर ही खड़ा रह गया।
शख्स का नाम अब्दुल कादिर है। वह मध्य प्रदेश स्थित अपने गृहनगर सिंगरौली जा रहा था। अब्दुल अपनी पत्नी और 8 साल के बेटे के साथ हैदराबाद में रहता था। वहां पर उसकी फ्रूट शॉप है। अब्दुल परिवार के साथ अपने गांव जाने के लिए निकला था। भोपाल से उसे ट्रेन चेंज करनी थी। लेकिन भोपाल में वह टॉयलेट करने के लिए वंदे भारत ट्रेन में चढ़ गया और ट्रेन खुल गई। अब्दुल ने सोचा था कि दो मिनट का काम है जल्दी से निपटाकर बाहर आ जाउंगा लेकिन दो मिनट में ही उसके साथ खेल हो गया। ट्रेन भोपाल से खुल चुकी थी।
इसके बाद अब्दुल ट्रेन में मौजूद टीटी और पुलिसकर्मियों के पास गया। जहां उसने उन लोगों से मदद की गुहार लगाई। टीटी ने उसे बताया कि ट्रेन का दरवाजा सिर्फ ड्राइवर ही खोल सकता है। इसमें हम कुछ नहीं कर सकते। जिसके बाद अब्दुल ट्रेन के ड्राइवर के पास जाने की कोशिश की लेकिन उसे रोक लिया गया। अंत में अब्दुल को 1020 रुपए वंदे भारत में बिना टिकट यात्रा करने के लिए जुर्माना भरना पड़ा।
इसके बाद उसे 750 रुपए का बस टिकट लेकर उसे उज्जैन से वापस भोपाल आना पड़ा। फिर भोपाल से सिंगरौली जाने के लिए जो टिकट उसने बुक करवाया था उसे कैंसिल भी करना पड़ा। कुल मिलाकर अब्दुल को वंदे भारत में पेशाब करने के लिए 6000 रुपए चुकाना पड़ा। यानी कि अब्दुल को 6000 रुपए का चूना लग चुका था ।


0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.