Header Ads Widget

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर हर माह 14 तारीख को होगा स्वास्थ्य मेला आयोजित


  • हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर हर माह 14 तारीख को होगा स्वास्थ्य मेला आयोजित
  • कार्यपालक निदेशक ने पत्र जारी कर स्वास्थ्य अधिकारियों को दिया जरूरी निर्देश

अररिया, 13 दिसंबर ।
SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA

जिले में सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर प्रत्येक माह के 14 तारीख को स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जायेगा. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार ने पत्र जारी कर स्वास्थ्य अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये हैं. स्वास्थ्य मेला में ब्लड प्रेशर, डायबिटीज जैसे रोगों के स्क्रीनिंग के साथ जरूरतमंदों को टेलीमेडिसिन सेवा उपलब्ध कराते हुए लाभार्थियों का हेल्थ आईडी कार्ड आभा तैयार किया जायेगा. पत्र में कहा गया है कि वेलनेस सेंटरों पर आयोजित होने वाले मेला का विषय भारत सरकार के माध्यम से संसूचित किया जाना है.

महत्वपूर्ण साबित हो रही है वेलनेस सेंटर की भूमिका

सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की आसान पहुंच सुनिश्चित कराने में जिले में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी को लेकर लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. प्रसव संबंधी सेवाएं व एनसीडी स्क्रीनिंग के साथ-साथ नियमित रूप से ओपीडी संचालित करते हुए जरूरतमंदों तक जरूरी सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित कराने का प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में हर महीने 14 तारीख को वेलनेस सेंटरों पर स्वास्थ्य मेला आयोजित करने का विभागीय आदेश प्राप्त हुआ है. इसे लेकर जरूरी दिशा निर्देश संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को दिया गया है.

मेला के सफल आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी

डीपीएम स्वास्थ्य रेहान अशरफ ने बताया कि स्वास्थ्य मेला को लेकर सभी जरूरी तैयारियां कर ली गयी हैं. जिले में फिलहाल 62 वेलनेस सेंटर सफलता पूर्वक संचालित किये जा रहे हैं. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कार्यरत कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर को इसे लेकर जरूरी निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने बताया कि इस माह आयोजित होने वाले मेला में जहां हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज स्क्रीनिंग के साथ-साथ लाभुकों के हेल्थ आईडी कार्ड निर्माण को प्राथमिकता दिया जायेगा. अगले माह 14 जनवरी 2023 को आयोजित मेला में किशोर व युवाओं के सेहत व स्वास्थ्य से जुड़ी गतिविधियों पर ज्यादा फोकस किया जाना है. कुष्ठ निवारण गतिविधियों को प्राथमिकता दी जायेगी. पहले दो मेला के लिये विषय विभागीय स्तर से पूर्व निर्धारित किया गया है. जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसके अनुरूप जरूरी तैयारियां कर ली गयी है.