- सदर अस्पताल में निर्धारित मानकों के अनुरूप मरीजों को मिलेंगी जरूरी सेवाएं
- विभागीय निर्देश के आलोक में उपलब्ध सेवाओं में गुणात्मक सुधार का प्रयास जारी
- निर्धारित दस मानकों के अनुरूप सेवाओं को सुदृढ़ करने को लेकर हो रहे जरूरी प्रयास
अररिया, 12 दिसंबर।
SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA
सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी को लेकर विभागीय स्तर से निरंतर जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं. मिशन 60 दिवस के तहत जहां अस्पताल में आधारभूत संरचना, स्वास्थ्य सेवाओं को सहज व सुलभ बनाने से लेकर इसे व्यस्थित व सुसज्जित करने की कवायद को अंजाम दिया गया. वहीं विभागीय स्तर से अब मरीजों को दी जानी वाली सेवाओं के सुदृढ़ीकरण को लेकर कुल 10 मानक निर्धारित किये गये हैं. सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा सदर अस्पताल में उपलब्ध सेवाओं के उच्च स्तरीय गुणवत्ता के लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर मानक संचालन प्रक्रिया का निर्धारण किया गया है. इसे अंतिम रूप देने की कवायद शुरू की जा चुकी है.
सेवाओं की बेहतरी के लिये निर्धारित किये गये हैं 10 मानक
सिविल सर्जन ने बताया कि कुल 10 मानक निर्धारित किये गये हैं. इसमें अस्पतालों में “मे आई हेल्प यू डेस्क” का संचालन, ओपीडी निबंधन काउंटर पर मरीजों की सहायता के लिये हेल्पर का इंतजाम, अस्पताल के प्रतीक्षालय में अनुमानित औसत उपस्थिति के आधार पर लोगों के बैठने का इंतजाम, टेलीवीजन, पंखा, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सहित अन्य जरूरी इंतजाम किये जाने हैं. 24 गुणा 7 मोड में रक्त अधिकोष के संचालन, डिस्पले की माध्मय से रक्त व कंपोनेंटर की उपलब्धता का सार्वजनिक प्रदर्शन, मेडिकल कचरा प्रबंधन का उचित इंतजाम, अस्पताल संक्रमण समिति का गठन व बायोमेडिकल कचरा प्रबंधन के लिये कर्मियों को प्रशिक्षित करने की योजना को निर्धारित मानक में शामिल किया गया है.
दो पालियों में संचालित होंगी ओपीडी सेवाएं
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सह अस्पताल अधीक्षक डॉ मोईज ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में अस्पताल में दो समय ओपीडी का संचालन किया जायेगा. सुबह 09 बजे से दोपहर 02 बजे व शाम 5.30 से 6 बजे ओपीडी संचालित किया जायेगा. रोगियों को अब तीन दिन के स्थान पर पांच दिन की दवा उपलब्ध करायी जायेगी.
मधुमेह व उच्च रक्तचाप सहित अन्य स्थायी बीमारियों के लिये एक बार में 30 दिन की दवा दी जायेगी. गर्भवती महिलाओं को आईएफए व कैलशियम की पूरी खुराक एक मुश्त दी जायेगी .
24 घंटे उपलब्ध रहेगी इमरजेंसी सेवाएं
डीपीएम स्वास्थ्य ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में अस्पताल में सेवाओं में गुणात्मक सुधार की कवायद शुरू हो चुकी है. अस्पताल में सभी तरह की इमरजेंसी सेवाओं का संचालन 24 गुणा 7 उपलब्ध किया जाना है. इतना ही नहीं ओपीडी ड्यूटी रोस्टर, फार्मेसी में दवा की उपलब्धता, रेफरल व इमरजेंसी नंबर सभी को अस्पताल के डिस्प्ले बोर्ड में सार्वजनिक तौर पर प्रदर्शित किया जाना है. अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद ने बताया कि वरीय अधिकारियों की देखरेख में विभागीय निर्देश का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने की दिशा में जरूरी पहल की जा रही है. जल्द ही निर्धारित मानकों के अनुरूप अस्पताल का संचालन सुनिश्चित कराया जायेगा.