मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
लदनियां प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मकतब छपकी के प्रांगण में रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जयसवाल युवा संघ के बैनर तले आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालय से पहुंचे छात्रों ने भाग लिया।
बतौर निर्णायक पहुंचे मुख्य अतिथियों में शामिल साधु चौधरी, नागेंद्र चौधरी और परिमल कुमार चौधरी, उपमुखिया जीवछ चौधरी,महेश कुमार चौधरी, रमन कुमार चौधरी ने बापू के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज चौधरी ने की और संचालन अनील चौधरी ने किया। वक्ताओं ने महात्मा गांधी के सत्य, न्याय व अहिंसा के मूल मंत्र को याद किया। अतिथियों ने बच्चों को गांधी की तरह सत्य, न्याय व अहिंसा के पथ पर चलने की सीख दी।
इस अवसर पर बच्चों के लिए महात्मा गांधी की जीवनी पर हिन्दी व अंग्रेजी में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे छात्रों को पुरस्कार दिया गया और अन्य छात्रों को भी प्रोत्साहित किया गया।