मधुबनी - लदनियां से हरिश्चंद्र यादव की रिपोर्ट
लदनियां के खाजेडीह स्थित वैष्णवी दुर्गा मंदिर में मधुबनी के गायक लल्लू ने अन्य वाद्य कलाकारों के साथ भजन संध्या कार्यक्रम किया। मां दुर्गा की स्तुति प्रस्तुत कर लोगों का मन मोहा। इसीक्रम में खाजेडीह के कन्हैया झा व ललन झा दोनों भाई ने मिलकर स्तुति प्रस्तुत की। श्रोताओं की भीड़ लगी रही।
मौके पर उपस्थित अवकाशप्राप्त शिक्षक बौकू राय, अवकाशप्राप्त शिक्षक नागेन्द्र नाथ झा, शोभित कामत, कोषाध्यक्ष रामएकबाल चौधरी, सहयोगी सदस्य दशई चौधरी, देवकांत कामत, चन्द्रकिशोर कामत, नागेन्द्र कुमार यादव, शंकर प्रसाद यादव, झिंगुर कामत, गौरीशंकर कामत, विजय राम आदि ने कलाकारों की सराहना की।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.