Header Ads Widget

पुलिया व नाले के निर्माण से ग्रामीणों में हर्ष


👆  निर्माण स्थल पर इक्कीस फुट गहरी दीवार बनाने हेतु खुदाई का काम जारी

सासाराम | जिला संवाददाता

रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड अंतर्गत सवारी-जमालपुर भाया खिरियावं पथ पर महादेवां गांव के निकट बाढ़ से क्षतिग्रस्त नाले व सड़क का निर्माण शुरू होने से ग्रामीणों में हर्ष है। ‌संवेदक इंद्रजीत मउआर ने बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग(आरडब्लुडी) के बाढ़ प्रभावित सड़क(एफडीआर) सासाराम 2 द्वारा प्राप्त निविदा के अनुसार 21 लाख रुपय की लागत‌ से बत्तीस फुट लंबी सड़क के दोनों ओर इक्कीस फुट गहरी दीवार के निर्माण के साथ नाले के निर्माण किया जाएगा। साथ ही बाढ़ से प्रभावित साठ फुट लंबी सड़क का कालीकरण के साथ नये सिरे से निर्माण कराया जाएगा। 

फिलहाल प्रभावित सड़क से सटे डाइवर्सन बना कर मुख्य सड़क पर निर्माण कार्य शुरू किया गया है। साथ ही निर्माण कार्य पूरा करने के लिए एक महीने की समय सीमा निर्धारित की गई है। स्थानीय ग्रामीण लोहा पासवान, संटू शर्मा, सुनिल राम, अविनाश राम, पिंटू पासवान, विनोद कुमार, मोहन सिंह, गोपाल‌ प्रसाद, विजय कुमार समेत दर्जनों ग्रामीणों ने निर्माण कार्य शुरू होने पर हर्ष व्यक्त‌ करते हुए कहा कि अब बाढ़ से क्षतिग्रस्त नाले से होने वाली परेशानियों से लोगों को निजात मिलेगी।