सासाराम | जिला संवाददाता
रोहतास जिले के नासरीगंज में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की अंचल इकाई के तत्वावधान में शहीद केशव सिंह का 46वां शहादत दिवस मनाया गया। इस अवसर पर नगर के तालाब के निकट स्थित दिवंगत नेता के स्मारक के पास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लोगों ने श्री सिंह के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया। और दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। लोगों ने कहा कि भारतीय सेना के जवान रह चुके काॅमरेड सिंह ने सीपीआई से जुड़ कर गरीबों, वंचितों, शोषितों और मजदूरों के हित में आवाज बुलंद करते रहे। और उनके लिए संघर्ष करते हुए सामंती भूस्वामी अपराधियों एवं पुलिस गठजोड़ की गोलियों के शिकार हो गये।
लोगों ने कहा कि पांच मई 1976 का दिन पार्टी के लिए एक काला दिन है जब काॅमरेड को सरेआम गोली मार कर शहीद कर दिया गया। मौके पर सीपीआई के अंचल सचिव सह पूर्व मुखिया सुनिल कुमार सिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य सह पूर्व मुखिया अजय सिंह, रामजी पासवान, रामकेश्वर सिंह, विजय राम, मो० सेराज, संतोषी चौधरी, राजवल्लभ राम, मो० आफताब, उदयनारायण राम, शिवमुनि राम और सचिदानंद इत्यादि उपस्थित थे।