Header Ads Widget

सुत्रा फैशन एग्जिबिशन का प्रदर्शनी सह सेल मेला का अंतिम दिन



न्यूज़ डेस्क। सुत्रा इंडियन फैशन एग्जिबिशन की दो दिवसीय प्रदर्शनी सह सेल का आयोजन होटल लेमन ट्री, साउथ गांधी मैदान, एग्जीबिशन रोड, पटना में किया जा रहा है। यह एग्जीबिशन पूर्वाहन 10:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक दो (17 एवं 18 अप्रैल 2022) दिनों के लिए हैं। इस प्रदर्शनी में लगभग कुल 40 स्टॉल लगाए गए हैं। यह कोलकाता की जनता के बीच सबसे लोकप्रिय कंपनी है। 

यह कंपनी पिछले 12 सालों से 10 शहरों में सफलतापूर्वक 162 प्रदर्शनी कर चुका है । जिसमें कोलकाता मुंबई दिल्ली चंडीगढ़ इंदौर एवं पटना सहित कई शहरों के डिजाइनर आ रहे हैं इस बार लग्न एवं ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए प्रदर्शनी में देश के ख्याति प्राप्त डिजाइनर के नए-नए किस्मों के कपड़े ज्वेलरी लहंगा कुर्ती सूट के अलावा इंडो वेस्टर्न डिजाइनर ड्रेसेस उपलब्ध होंगे। पिछले बार लोगों की प्रशंसा के कारण इस बार फिर से नए नए डिजाइन किए हुए ड्रेसेस फुटवियर और ज्वेलरी पटना में ला रहे हैं।

कंपनी के निर्देशक श्री उमेश मध्यान ने बताया कि पटना वासियों को इस प्रदर्शनी से आधुनिक फैशन से सुसज्जित होने का लाभ मिलेगा । सुत्रा इंडियन फैशन एग्जिबिशन प्रदर्शनी में आपका एवं आपके परिवार और मित्रों का हार्दिक स्वागत करता है। इस प्रदर्शनी में प्रवेश मुफ्त है। कोविड- 19 के नियमों का पालन करना अनिवार्य है।