Header Ads Widget

जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर योगा व मेडिटेशन सत्र आयोजित


  • जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर योगा व मेडिटेशन सत्र आयोजित
  • बीमारियों से बचाव ही नहीं गंभीर रोग से उबरने में नियमित योग मददगार
  • प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला के आयोजन की तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप 

अररिया,  17 अप्रैल , Son of Simanchal Gyan Mishra

आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के चौथे वर्षगांठ पर बेहतर स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य तरह-तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को जहां सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर टेलीमेडिसीन सेवा का संचालन किया गया. वहीं रविवार को सभी एचडब्ल्यूसी पर योगा व मेडिटेशन शिविर का आयोजन किया गया. इस क्रम में लोगों को स्वस्थ रहने के लिये नियमित योगाभ्यास व मेडिटेशन के लिये प्रेरित व जागरूक किया गया. 



मानव जीवन में स्वास्थ्य के महत्व के पर विस्तृत चर्चा का आयोजन किया गया. योग व मेडिटेशन से होने वाले फायदों से लोगों को अवगत कराया गया. 

स्वस्थ व सेहतमंद जींदगी के लिये योग को करें जीवन में शामिल : 

सिविल सर्जन डॉ विधानंचद्र सिंह ने बताया कि हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के चौथा वर्षगांठ को एक उत्सव का रूप देते हुए लोगों को रोगों से बचाव व बेहतर स्वास्थ्य के लिये जीवनशैली में जरूरी बदलाव के लिये प्रेरित किया जा रहा है. जिले में संचालित तीन दिवसीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत रविवार को योग व वेलनेस सत्र का आयोजन किया गया. आयोजित शिविर में सामुदायिक स्तर पर लोगों को योग व मेडिटेशन से होने वाले फायदों की जानकारी दी गयी. साथ ही नियमित तौर पर योग करने के लिए प्रेरित किया गया. 



उन्होंने लोगों को स्वस्थ व सेहतमंद जींदगी के लिये अपने जीवन में नियमित रूप से योग व मेडिटेशन को शामिल करने की अपील की. योग व मेडिटेशन हमें शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ बनाता है. साथ ही विभिन्न तरह के संक्रामक रोगों से भी ये हमें बचाता है. उन्होंने सोमवार से जिले के विभिन्न प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला के आयोजित किये जाने की जानकारी दी. 

विभिन्न संक्रामक बीमारियों से हमारा बचाव करता है योग 

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मो मोईज ने कहा कि आधुनिक विज्ञान में योग व मेडिटेशन के महत्व को स्वीकारता है. योग व व्यायाम हमें कई संक्रामण रोगों के प्रभाव से मुक्त रखता है. व्यायाम से शरीर की त्वचा, मांसपेशियों व नसों में मजबूती आती है. शरीर के अंगों व हड्डी व जोड़ों में गतिशीलता बनी रहती है. जो बाहरी बैक्टीरिया व वायरस को शरीर के प्रवेश करने से रोकता है. नियमित रूप से योगाभ्यास व ध्यान करने से हमें मानसिक मजबूती मिलती है. 

मेला के सफल आयोजन की है तैयारी :  

डीपीएम स्वास्थ्य ने कहा कि प्रखंड स्तर पर आयोजित होने वाले मेला के सफल आयोजन को लेकर सभी जरूरी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मेला को लेकर जारी विभागीय दिशा निर्देश से सभी संबंधित अधिकारियों से अवगत करा दिया गया है. मेला में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिये क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मेला में एक साथ कई जरूरी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगा लोगों को इसका बढ़-चढ़ कर लाभ उठाना चाहिये.