Header Ads Widget

प्रमुख ने किया पेवर ब्लाॅक फैक्ट्री का उद्घाटन


👆 पेवर ब्लाॅक फैक्ट्री का उद्घाटन करते प्रखंड प्रमुख ‌योगेश कुमार व अन्य

सासाराम | जिला संवाददाता

रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड अंतर्गत अमियावर गांव में प्रखंड प्रमुख योगेश कुमार ने गायत्री एंटरप्राइज़ नामक पेवर ब्लॉक फैक्ट्री का उदघाटन फीता काट कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अब तक पेवर ब्लाॅक के लिए हम दूसरी जगहों पर आश्रित थे। लेकिन स्थानीय स्तर पर इसके निर्माण से लोगों को कई तरह की परेशानियों से निजात मिलेगी। इसके साथ ही फर्म में दर्जन भर लोगों के लिए रोजगार के अवसर मुहैया होंगे। और विकास की गति में तेजी आएगी। 

फैक्ट्री के प्रोप्राइटर राहुल कुमार गुप्ता, अमित गुप्ता और अनिल गुप्ता ने बताया कि फैक्ट्री में पेवर ब्लॉक ईंट, प्लेन सीमेंट ईंट, गोटीदार टाइल्स आदि का निर्माण अन्य राज्यों एवं स्थानीय कारीगरों के माध्यम से कराया जायेगा और शिक्षित बेरोजगार लोगों को रोजगार मुहैया कराई जाएगी। मौके पर बीडीसी नागेंद्र गुप्ता, मुंशी प्रसाद, पूर्व बीडीसी सुदर्शन चौधरी, बिरेंद्र कुमार, वार्ड सदस्य जितेंद्र पासवान, वीरेंद्र यादव, धर्मेन्द्र कुमार, डॉ॰ मुन्ना, अमित चौधरी, अभय सिंह, रौशन कुमार और दीपक कुमार इत्यादि उपस्थित थे।