मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
लदनियां प्रखंड के पीएचसी समेत बगल के अन्य प्रखंडों के पीएचसी से औसतन बीस किलोमीटर की दूरी पर स्थित एपीएचसी मिर्जापुर लदनियां अपने उद्देश्य की पूर्ति करने में स्थापना काल से ही विफल रहा है। छह शैय्या वाले इस अस्पताल की स्थापना दो दशक पूर्व में की गई थी। अभी तक स्वीकृत पद के विरुद्ध चिकित्सक की पदस्थापना नहीं हो सकी है, जिसकारण लोगों को प्राथमिक इलाज के लिए भी झोलाझाप चिकित्सकों पर निर्भर रहना पड़ता है। लाखों की आबादी के बीच स्थित इस अस्पताल को लोकहित में व्यवस्थित करने की मांग पूर्व सांसद प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता विष्णुदेव भंडारी ने प्रधानसचिव, स्वास्थ्य विभाग, पटना से एक पत्र लिखकर की है।
पत्रानुसार चिकित्सा पदाधिकारी, आयुष चिकित्सा पदाधिकारी, फर्मासिस्ट आदि के पद स्थापना काल से ही रिक्त हैं। एक्सरे मशीन, आक्सीजन, एम्बुलेंस आदि के दर्शन दुर्लभ रहे हैं। श्री भंडारी ने जरूरतमंद गरीब लोगों के व्यापक हित में स्वीकृत पदों के विरुद्ध कर्मियों के पदस्थापन व अत्याधुनिक वांछित मशीनों से अस्पताल को व्यवस्थित करने की मांग की है। पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, स्वास्थ्यमंत्री व जिलाधिकारी को भी प्रेषित की गई है।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.