न्यूज़ डेस्क। बिहार में राबड़ी आवास में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है. राष्ट्रीय जनता दल की ओर से 22 अप्रैल को दावत-ए-इफ्तार रखा गया है, जिसमें कई पार्टी ने नेताओं को शामिल होने का न्योता भेजा गया है. इसी क्रम में लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को इफ्तार पार्टी में शामिल होने का न्योता भेजा है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भेजे गए पत्र के कवर पर कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी गई है. इसके मुताबिक, तेजप्रताप यादव पटना में 10 सर्कुलर रोड पर आज दावत-ए-इफ्तार का आयोजन करने वाले हैं. केंद्रीय गृह मंत्री को भेजे गए पत्र में प्रेषक की जगह राबड़ी देवा का नाम लिखा गया है. उनके अलावा तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के नाम का भी जिक्र किया गया है.
बता दें कि इससे पहले तेजप्रताप यादव ने इसी साल 14 फरवरी को भी केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखा था. दरअसल, उनके सरकारी आवास में कुछ लोगों ने हमला कर दिया था. इसके बाद तेजप्रताप यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री और बिहार डीजीपी को पत्र लिखकर वाई कैटेगरी सुरक्षा की मांग की थी. इस मामले में तेज प्रताप यादव के सहयोगी सृजन स्वराज ने सरकारी आवास पर हमले की शिकायत पटना के सचिवालय थाने में दर्ज कराई थी.
ट्वीट पर तेजप्रताप यादव ने लिखा....
तुम राम कहो, वो रहीम कहें,
दोनों की ग़रज़ अल्लाह से है।
तुम दीन कहो, वो धर्म कहें,
मंशा तो उसी की राह से है।