सासाराम | जिला संवाददाता
रोहतास जिला अंतर्गत नासरीगंज प्रखंड के परसियां पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन हेतु जिले के पहले अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई (डब्लूपीए) का लेआउट एवं शिलान्यास किया गया। डीपीओ मनरेगा संजय कुमार की उपस्थिति में इसका शुभारंभ मुखिया अनिता देवी ने नारियल फोड़ कर किया। गया। अधिकारियों व मुखिया ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था से क्षेत्र में साफ सुथरा और वातावरण प्रदूषण मुक्त रहेगा। जिससे पंचायत वासी स्वस्थ रहेंगे। स्वस्थ एवं स्वच्छ वातावरण से मवेशियों के स्वास्थ्य पर भी अनुकूल प्रभाव पड़ेगा।
वहीं बीडीओ जफर इमाम ने बताया कि उक्त इकाई का निर्माण पांच लाख रुपये की लागत से होगा। जिसमें गीले कचरे से खाद का निर्माण किया जाएगा। और सूखे कचरे को बड़े पैमाने पर एकत्रित कर बेचा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस तरह की एक और इकाई का निर्माण अमियावर पंचायत में किया जाएगा। मौके पर कार्यपालक अभियंता मनरेगा संजय पंडित, जेई उमाशंकर प्रसाद, जिला समंवयक अखिलेश्वर पांडेय, जिला सलाहकार (ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन) शहबाज रहीम, जिला सलाहकार(एमएलई एंड एमआईएस) रवि कुमार, सीओ अमित कुमार, प्रखंड समंवयक चेतन आनंद, पीओ मनरेगा रमाशंकर दूबे, जेई मनरेगा राजीव रंजन कुमार, समाजसेवी कौशल कुमार सिंह और सभी वार्ड सदस्य व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।