Header Ads Widget

बिहार ने बनाया विश्व रिकार्ड , जगदीशपुर के दुलौर में विजयोत्सव में 78 हजार 31 तिरंगा एक साथ लहराए गए।




न्यूज़ डेस्क। वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव भारतीय जनता पार्टी का मेगा इवेंट साबित हुआ। जयंती पर 77 हजार से अधिक लोग जुटे।

इस विजयोत्सव पर भाजपा ने पाकिस्तान का पाकिस्तान के इवेंट का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। पाक के इवेंट में 57 हजार ही लोग जुट पाये थे। आज आरा में हुए जयंती समारोह में 77 हजार, 900 से जयादा झंडे लगाये गये।

अमित शाह ने कहा कि 58 साल के सार्वजनिक जीवन में अनेक प्रकार की रैलियों में गया हूं, लेकिन आरा में राष्ट्रभक्ति का ये उफान देखकर नि:शब्द हूं. ऐसा कार्यक्रम जीवन में कभी नहीं देखा। इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि जितने लोग इस बडे पंडाल में हैं उससे अलग पांच किलोमीटर तक हाथ में तिरंगा लिए लोग सड़कों पर वंदे मातरम का नारा लगा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कुंवर सिंह की स्मृति में जगदीशपुर में उनका भव्य स्मारक बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि उसमें 1857 के स्वतंत्रता आंदोलन के सेनानियों की स्मृति में स्मारक बनाया जाएगा।

वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, डा. संजय जायसवाल, मंत्री अश्विनी चौबे, तारकिशोर प्रसाद, शिक्षा मंत्री, विजय चौधरी, मंगल पांडेय, जदयू नेता नीरज कुमार, केन्द्रीय मंत्री आर. के. सिंह, रामप्रीत पासवान, जीवेश मिश्र, विधानसभा अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह, नंद किशोर यादव सहित बड़ी संख्या में एनडीए के नेता मौजूद थे।