सासाराम | जिला संवाददाता
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मंगलवार को रोहतास जिले के नासरीगंज शहर स्थित पीएचसी के प्रांगण में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख योगेश कुमार ने फीता काट कर किया। इस दौरान लगाए गये कैंप में लगभग तीन सौ महिला पुरुष लाभार्थियों का हेल्थ चेकअप किया गया। जिसके तहत कोविड, एचआईवी (एड्स), टीबी, ब्लड शूगर, ब्लड प्रेशर, नेत्र रोग व दंत रोग इत्यादि की विधिवत जांच की गई। और मरीजों को उचित डाक्टरी सलाह भी दी गई। इसके अलावा कैंप में पूर्व में चयनित दर्जनों लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। और विशेष रूप से लगभग डेढ़ सौ लोगों का डिजिटल हेल्थ आईडी बनाया गया। कैंप में कोविड वैक्सीनेशन के अलावा बच्चों व गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण की भी व्यवस्था थी। मौके पर मुखिया वकील कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एनके आर्या, डॉ॰ कृष्णचंद, डॉ॰ धर्मेंद्र आजाद, दंत चिकित्सक डॉ॰ शैलेश, अस्पताल प्रबंधक अनिल कुमार सिंह और बीसीएम शकील अहमद के अलावा सभी एएनएम और जीएनएम इत्यादि उपस्थित थे।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.