मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
आजादी के अमृत महोत्सव पर सीएचसी प्रभारी डॉ. कुमार अमन की देखरेख में आयोजित मिर्जापुर एपीएचसी परिसर में लगे एकदिवसीय स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन विधायक मीना कामत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उद्घाटन भाषण में उन्होंने नीतीश सरकार द्वारा लोगों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं को गिनाया।
मेले में लगे विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने स्वयं की स्थिति असहज महसूस की। चिकित्सक दल ने जांचोपरांत उनके रक्तचाप में अप्रत्याशित कमी पाई। चिकित्सकों ने उन्हें फौरी तौर पर ओआरएस का घोल पिलाया और उचित परामर्श दिया।
मेले में टीबी, सुगर, रक्तचाप, अनीमिया, एड्स, कैंसर ,पोषण,परिवार नियोजन, तम्बाकू उपयोग के दुष्परिणाम सम्बंधी जानकारियां देकर उसके प्रति लोगों को सजग और जागरूक किया गया। डॉ. कुमार अमन ने बताया कि आयोजित मेले में 543 लोगों की जांच की गई तथा मुफ्त दवाएं दी गईं।
विभिन्न जांच दलों में डॉ. गजेंद्र पांडेय, डॉ. नेहा यादव, डॉ. एचएस अंसारी, डॉ. सुरेश, डॉ. कौशलेंद्र नारायण, डॉ. विपिन कुमार मिश्रा, डॉ. नागेंद्र प्रसाद, एसटीएस गिरधर कुमार सहनी, बीसीएम नागेंद्र यादव, बीएमयू गौतम गुप्ता, केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक राकेश कुमार झा, एलटी राजीव कुमार, अमरजी पासवान, व प्रधान लिपीक अविनाश कुमार झा, पर्यवेक्षक नीतीश कुमार सिंह समेत अन्य चिकित्सकों ने लोगों को स्वास्थ्य जीवन शैली अपनाने के प्रति जागरूक भी किया।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.