Header Ads Widget

नासरीगंज शहर के 53 आवास लाभुकों को मिला कार्यादेश



👆 लाभुकों के बीच कार्यादेश वितरित करते मुख्य पार्षद सुलेखा कुंअर और ईओ जुल्फिकार अली प्यामी

सासाराम | जिला संवाददाता

रोहतास जिले के नासरीगंज शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूर्व में चयनित लाभुकों को आवास निर्माण हेतु कार्यादेश निर्गत किया गया। शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित एक सादे समारोह के दौरान 29 महिला और 24 पुरुष समेत कुल 53 लाभुकों के बीच मुख्य पार्षद सुलेखा कुंअर और ईओ जुल्फिकार अली प्यामी ने कार्यादेश का वितरण किया। लाभुकों में वार्ड एक के मजहर अंसारी व सरफराज अहमद, वार्ड दो के नंदकुमार सिंह, वार्ड छह की मीरा देवी, वार्ड सात की अंजू कुमारी व भूषण चौधरी, वार्ड नौ के नागेंद्र राम, वार्ड दस के संतोष पाल व मंटू पासवान, वार्ड बारह की पिंकी देवी, वार्ड तेरह की हसीना खातून और वार्ड चौदह के सुनिल प्रजापति इत्यादि शामिल हैं। अधिकारियों ने कार्यादेश देते‌ समय लाभुकों को निर्धारित अवधि में आवास निर्माण कराने का भी निर्देश दिया। मौके पर आवास सहायक अभियंता अंकित उपाध्याय एवं आवास सहायक बिपिन कुमार और रामबाबू कुमार इत्यादि उपस्थित थे।