मधुबनी से आशिष झा / लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने पूर्व मुखिया बेचूनारायण सहनी की अध्यक्षता में आयोजित जनप्रतिनिधि मिलन समारोह को पथराही गांव में संबोधित किया। संचालन जदयू नेता सत्यनारायण साफी ने किया। पंचायतों के जनप्रतिनिधियों से संपर्क साधा। इस क्रम में उन्होंने पथराही, सिधपा, खोजा, बेलाही, पिपराही, गजहरा आदि पंचायत समेत अन्य पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधियों से एमएलसी चुनाव के एनडीए प्रत्याशी विनोद सिंह को प्रथम वरीयता का मत देने की अपील की। उन्होंने कहा कि एनडीए प्रत्याशी की जीत पक्की है।
मौके पर पूर्व प्रमुख मुखिया आनंद कुमार, पूर्व मुखिया बेचूनारायण सहनी, अजित चौधरी, कन्हैया साह, रामनारायण पंडित, आनंद कुमार, कारी ठाकुर, हरिनारायण सहनी, धनिकलाल सिंह, बबलू सिंह, सत्येन्द्र नारायण सिंह, तृपित मुखिया, प्रदीप राय, देवनाथ कामत, देवानंद पंडित, वीरेंद्र पासवान, भोलट सिंह, विजय राम, काशिंदर सदाय समेत सैकड़ों लोग थे।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.