Header Ads Widget

नासरीगंज में सैफ, चंदा, अमृता और एतमाद हुए प्रखंड टाॅपर




सासाराम | जिला संवाददाता

रोहतास जिला अंतर्गत नासरीगंज के सैफ, चंदा, अमृता और एतमाद ने गुरूवार को प्रकाशित मैट्रिक के रिजल्ट के अनुसार प्रखंड स्तर पर टाॅप टेन में जगह बनाई है। मिली जानकारी के अनुसार पवनी गांव निवासी मोजिब आलम के पुत्र मोहम्मद सैफ ने गणित में सौ प्रतिशत अंक के साथ कुल 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। वहीं हरिहरगंज के सुनिल प्रसाद की पुत्री चंदा कुमारी और नगर के वार्ड ‌एक के अजय चौरसिया की पुत्री अमृता कुमारी क्रमशः 93.2 और 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। जबकि नासरीगंज निवासी शिक्षक जहांगीर आलम के पुत्र एतमाद जैदी 90 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण हुए हैं। 



जैदी नगर स्थित हाईस्कूल के छात्र बताए जाते हैं। इन छात्र-छात्राओं की सफलता पर इनके माता-पिता, अभिभावक व रिश्तेदार फूले नहीं समा रहे हैं। लोग छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं। जैदी ने बताया कि वह डॉक्टर बनना चाहता है। और इसी लक्ष्य के साथ वह आगे की पढ़ाई करेगा। सफल छात्र-छात्राओं के स्कूल व कोचिंग सेंटरों के शिक्षक भी उन्हें सम्मानित व पुरस्कृत कर रहे हैं।