सासाराम | जिला संवाददाता
रोहतास जिला अंतर्गत नासरीगंज के सैफ, चंदा, अमृता और एतमाद ने गुरूवार को प्रकाशित मैट्रिक के रिजल्ट के अनुसार प्रखंड स्तर पर टाॅप टेन में जगह बनाई है। मिली जानकारी के अनुसार पवनी गांव निवासी मोजिब आलम के पुत्र मोहम्मद सैफ ने गणित में सौ प्रतिशत अंक के साथ कुल 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। वहीं हरिहरगंज के सुनिल प्रसाद की पुत्री चंदा कुमारी और नगर के वार्ड एक के अजय चौरसिया की पुत्री अमृता कुमारी क्रमशः 93.2 और 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। जबकि नासरीगंज निवासी शिक्षक जहांगीर आलम के पुत्र एतमाद जैदी 90 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण हुए हैं।