सासाराम | जिला संवाददाता
रोहतास जिला के नासरीगंज शहर में हिन्दू नववर्ष 2079 के उपलक्ष्य में नगर के वार्ड आठ स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के भैया-बहनों द्वारा प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में पथ संचलन और भव्य झांकी निकाली गयी। जिसमें भारत माता के रूप में छात्रा सना परवीन, श्रीराम की भूमिका में आदित्य कुमार सिंह, सीता की भूमिका में अनुष्का सिंह और हनुमान की भूमिका में करण कुमार, कुणाल कुमार ने अपने जीवंत अभिनय प्रस्तुत किया। उक्त झांकी नगर के वार्ड आठ से निकलकर यादव टोला, पोस्टल रोड, मेन रोड, थाना मोड़, संगम बिगहा और हरिहरगंज समेत विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः अपने विद्यालय के प्रांगण में समाप्त हुआ। 
झांकी में ध्वनि विस्तारक यंत्रो के साथ काफी संख्या में छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए। नगर की महिलाओं व पुरुषों ने झांकी पर पुष्प की वर्षा की और वंदे मातरम व भारत माता की जय आदि नारे लगा कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। नगर में कई जगहों पर जलपान की भी व्यवस्था कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। दूसरी ओर विक्रम संवत 2079 का शुभारंभ चैत्र नवरात्र भी कलश स्थापना के साथ आरम्भ हुआ। पुरे शहर को भगवा ध्वज और बैनर आदि से पाट दिया गया है। पुरे प्रखंड के सभी दुर्गा मंदिरों और घरो में कलश स्थापना के साथ ही मां दुर्गा की पूजा अर्चना के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। मौके पर आचार्य रविशंकर प्रसाद, वाल्मीकि विश्वकर्मा, मंजू कुमारी, रवि रंजन मिश्रा, रामबाबू कुमार, तेज नारायण सिंह, राम सुंदर सिंह समेत काफी संख्या में छात्र एवं छात्राएं शामिल थी।

 
 
 
 
 
 
 
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.