सासाराम | जिला संवाददाता
रोहतास जिला के नासरीगंज थाना परिसर में रामनवमी, रमजान और चैती छठ पर्व को लेकर बीडीओ जफर इमाम, सीओ अमित कुमार, नगर पंचायत के ईओ जुल्फिकार अली प्यामी, थानाध्यक्ष सुभाष कुमार और एसआई उमेश यादव की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आहूत हुई। अधिकारियों ने पूजा समिति के लोगों के साथ आयोजनों और जुलूस के मार्गों पर चर्चा की। आगाह किया गया कि आयोजनों के दौरान डीजे का बिलकुल इस्तेमाल नहीं होगा।
लोगों ने नवरात्रि और रमजान के एक साथ होने को लेकर दोनों समुदाय के लोगों से आपसी सद्भाव और शांति बनाए रखने की अपील की। और आयोजकों को वलंटियर बहाल कर उनका पूरा ब्यौरा थाने को मुहैया कराएं ताकि उनका पहचान निर्गत किया जा सके। अधिकारियों ने विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए आम लोगों व जनप्रतिनिधियों से प्रशासन के साथ सहयोग की अपील की। इसके साथ ही अधिकारियों ने चेतावनी दी कि आयोजनों के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच गड़बड़ी पैदा करने वालों और असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। और पकड़े जाने पर उन्हें बख्शा नहीं जाएगी।
मौके पर प्रखंड प्रमुख योगेश कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख पवन कुमार, पूर्व जिला पार्षद अरुण कुमार उर्फ दारा यादव, मुखिया टिंकू सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, बादशाह तिवारी, बीडीसी साजिद अंसारी, नगर के पूर्व उपमुख्य पार्षद सेराजुल हक, पार्षद शमशाद अहमद परसवी, शंकर प्रसाद, पूर्व पार्षद अजय कुमार सिंह, संजय कुमार, डॉ॰ प्रेम कुमार, सरपंच अजय प्रसाद, पूर्व सरपंच धीरेंद्र कुमार सिंह, रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष चंद्रकांत कुमार मुन्ना, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार, कांग्रेस प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष बख्शी जौहर अली, पूर्व अध्यक्ष ओंकार प्रसाद, भाजपा नगर अध्यक्ष लालबाबू प्रसाद, भाजपा नेता सिकंदर सिंह, अमित कुशवाहा, मदन केसरी, प्रमोद कुमार सिंह, जदयू नेता नईमुद्दीन इदरीसी, रिजवान फिरदौस, समाजसेवी शहामुल हक, सुखराम पासवान, अजय चौधरी, अजय कुमार, सिंहासन पासवसन और रामजी चौधरी इत्यादि उपस्थित थे।