मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
कड़ी मेहनत, स्वाध्याय व लगन ही कामयाबी का रास्ता तय कराती है। इस कटु सत्य को स्वीकार कर सोनमती बाबूवरही निवासी मनोज झा के बेटे प्रभाकर कुमार झा ने पीओ की परीक्षा पास कर जिले का नाम रोशन किया है। 2012 में उन्होंने खाजेडीह स्थित जेसीकेएल उच्चविद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा पास की थी। कॉलिजिएट स्कूल पटना से इन्टर की परीक्षा पास की। पूणे से बीटेक करने के बाद उन्होंने पीओ के लिए बैंकिंग की तैयारी की थी। इन्सटीट्यूट ऑफ बैंकिंग सिलेक्शन प्रतियोगी परीक्षा में सफलता पाई। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के आशीर्वाद, साथियों के सहयोग व अमरनाथ कोचिंग सेंटर सिधपा के संचालक अपने गुरु अमरनाथ पूर्वे के मार्गदर्शन को दिया है। लोगों ने उनकी इस सफलता पर इन्हें बधाई दी है।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.