Header Ads Widget

पालीगंज दवा व्यवसाई की हत्या को लेकर अनुमंडल कार्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन



पालीगंज संवाददाता - नितीश कुमार

पालीगंज/ सोमवार को केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन पालीगंज के बैनर तले बाजार के सभी दवा व्यावसायियों ने रविवार को हुए दवा दुकानदार की हत्या के विरोध मे अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारेवाजी किया।



           जानकारी के अनुसार सोमवार को पालीगंज बाजार के सभी दवा व्यावसायियों ने केमिस्ट व ड्रगिस्ट एसोसिएशन पालीगंज के बैनर तले स्थानीय बाजार में एक बैठक बुलाया। बैठक की अध्यक्षता केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एशोसिएशन के सचिव राजीव शर्मा ने किया। बैठक के दौरान सभी व्यावसायियों ने अपनी सुरक्षा व पालीगंज के दवा ब्यवसाई पप्पू यादव की हत्यारी की अविलम्ब गिरफ्तारी कराने की चर्चा किया। उसके बाद उन सभी ब्यवसाइयो ने एकजुटता दिखाते हुए केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एशोसिएशन के अध्यक्ष पप्पू सिंह के नेतृत्व में अपनी हाथों व सिर पर काली पट्टी बांध पूरे बाजार में घूम घूमकर विरोध जताया। 

उसी दौरान सभी व्यावसायियों ने  ने पालीगंज अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर प्रशासन को सुरक्षा ब्ययवस्था बहाल करने में विफल बताते हुए जमकर नारेवाजी करते हुए प्रदर्शन किया। बाद में उन ब्यवसाइयो ने एसडीओ मुकेश कुमार से मिलकर अपनी शुरक्षा की मांग व दवा  व्यवसाई पप्पू यादव की हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा। साथ ही उन सभी ने बताया कि यदि तीन दिनों के अंदर हत्यारे की गिरफ्तारी नही हुई तो हम सभी दव  व्यवसाई अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे। यदि हड़ताल की अवधि में दवा के अभाव में किसी की मौत होती है तो इसका जिम्मेदार प्रशासन होगी।

          मौके पर दवा व्यवसाई सत्येंद्र कुमार, सुनील कुमार, पवन कुमार व बिमल कुमार सहित अन्य सभी बाजार के दवा व्यवसाई मौजूद थे।