न्यूज़ डेस्क। मुजफ्फरपुर में रामनवी के दिन कुछ शरारती तत्वों ने मस्जिद में भगवा झंडा फहराने के मामले में पुलिस ने बड़ी कारवाई की है, पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
फिलहाल प्रशासन के द्वारा झंडो को हटा दिया गया है। पुरी घटना की पुष्टि करते हुए एसपी जयंत कांत ने बताया कि जिले में दो जगह एक तरह की घटना घटी है। दोनों ही मामले में पुलिस द्वारा एफआईआर की गई है। पारू में आरोपियों को चिन्हित किया जा चुका है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। दोषियों के खिलाफ निश्चित रूप से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बताते चलें इन दिनों सोशल मीडिया पर मुजफ्फरपुर जिले के दो जगहों का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें कुछ असामाजिक तत्व मस्जिद पर भगवा झंडा लगाते दिख रहे थे।जहां धर्म की आड़ में पर्व के अवसर पर कुछ लोगों द्वारा सामाजिक शांति भंग करने की कोशिश की गई थी। फिलहाल मामले की गंभीरता के मद्देनजर इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.