मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड मुख्यालय बाजार से गुजरनेवाली सीमायी सड़क मरम्मत की प्रतीक्षा में पूरी तरह पहचान खो चुकी है। दक्षिण में इसका सम्बंध एनएच 227 से है, तो उत्तर में इसका सीधा संबंध इंडोनेपाल सीमा से है। थाना व ब्लौक जाने का यह मुख्य मार्ग है। यह संपर्क पथ थाना कार्यालय के सामने से चोर बाजार होते हुए सीमा तक जाती है, जो नेपाल की सड़क से जुड़ी है।
नेपाल के खुदरा खरीदार सैकड़ों की संख्या में प्रतिदिन इस सड़क से गुजरते हैं। तीन दशकों से यह सड़क जर्जर हालत में है। नेपाल से सैकड़ों छोटे वाहनों का आनाजाना प्रतिदिन है। छोटे वाहन, बाइक व साईकिल चालकों का संतुलन टूटी पड़ी इस सड़क पर बिगड़ते आसानी से देखा जा सकता है। कईबार चालक बड़े वाहनों की चपेट में आने से बचे हैं। लेकिन इन हादसों से पदाधिकारी का कोई लेना देना नहीं रह गया है।
स्थानीय कई लोगों का कहना है कि प्रखंड के इकलौते इस बाजार की यह एक मात्र लिंक सड़क है, जिसका संबंध नेपाल के सिरहा व लहान स्थित राजमार्ग से है। बावजूद इसके इस सड़क की स्थिति पूरी तरह दयनीय बनी हुई है। सड़क की दोनों तरह नालियों के नहीं बनने से पानी बारहों महीने सड़क पर रहता है। सड़क का पानी राहगीरों के लिए दुर्घटना का कारण बनकर रह गया है।