मधुबनी - लदनियांं से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
पंचायत सरकार भवन सिधपा बनकर ढाई वर्ष पूर्व से तैयार है। अभी तक सचिवालय का संचालन नहीं हो सका है। 83 लाख की लागत से बने इस भवन में लाखों के उपस्कर उपलब्ध कराये गये हैं। सरपंच व मुखिया के लिए अलग-अलग प्रकोष्ठ सजकर तैयार हैं। सरपंच के लिए कोर्ट कक्ष व मुखिया के लिए सचिवालय कक्ष की सुन्दर व्यवस्था है। सचिव के लिए आवास की व्यवस्था है। पेयजलापूर्ति व शौचालय के आधुनिकतम प्रबंध किये गये हैं। बावजूद इसके यहां कोई रहना नहीं चाहते हैं।
जानकारी के अनुसार पंचायत सरकार भवन का निर्माण गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित मुनहरा बलान नदी के किनारे हुआ है। वहां तक जाने वाली सड़क निर्माणाधीन है। लोगों का आवागमन कम है। सुदूरवर्ती इस भवन में संबंधित कर्मियों व प्रतिनिधियों के नहीं पहुंचने से वहां सन्नाटा पसरा रहता है।
सुरक्षा की दृष्टि से भी वहां पंचायत सचिवालय चलाना वर्तमान परिस्थिति में असंभव दिखता है। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सड़क निर्माण का कार्य लंबित है। सड़क निर्माण के बाद वहां जाना थोड़ा सुगम होगा। यही कारण है कि पुराना पंचायत भवन नये पंचायत सरकार भवन से उपयोगी सिद्ध हो रहा है।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.