पालीगंज संवाददाता - नितीश कुमार
पालीगंज/ रविवार को चैतनवमी के दिन स्थानीय बाजार ने बाइक सवार अपराधियो ने चाय पी रहे दवा दुकानदार को गोली मार दी। जिसकी मौत इलाज के लिए पटना जाते समय रास्ते मे हो गयी। वही मौत के बाद परिजनों ने पालीगंज स्थित कलाम चौक पर आगजनी करते हुए पटना अरवल मुख्य सड़क को जाम कर दिया। वही घटना को लेकर रामनवमी के अवसर पर निकलनेवाली शोभा यात्रा मातम में बदल गया।
मौत की खबर मिलते ही परिजनों ने पालीगंज स्थित कलाम चौक पर आगजनी करते हुए पटना अरवल मुख्य सड़क को जाम कर दिया तथा यातायात बाधित कर दिया। उन परिजनों व ग्रामीणों ने हत्यारे की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग करने लगा। वही घटना को लेकर पालीगंज क्षेत्र के सभी थाने के पुलिस के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश देखी जा रही है। वही ग्रामीणों का कहना है कि ये अपराधी पुलिस के छांव में सुरक्षित है। यदि पुलिस सक्रिय होती तो अपराधियो का इतना मनोबल नही बढ़ता की दिन दहाड़े बाजार में गोली मारकर निकल भागने में सफल हो पाता। जब पुलिस पता कर अपराधियो को गिरफ्तार कर सकती है तो अंकुश लगाने में असफल क्यो दिख रही है? वही सड़क जाम की सूचना पाकर पालीगंज पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया पर असफल रहे। वही शव को पटना से पोस्टमार्टम के बाद पालीगंज पहुंचने पर ग्रामीण और आक्रोशित हो गए। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पालीगंज बीडीओ चिरंजीवी पांडेय व सीओ ने ग्रामीणों को समझाना चाहा पर ग्रामीण अपने मांग पर अड़ा रहा। वही बाद में मौके पर पहुंचकर पालीगंज एसडीओ मुकेश कुमार व एएसपी अवधेश दीक्षित ने अपराधियो की गिरफ्तारी व मुआवजे देने की आश्वासन देकर सड़क से जाम हटवाया।