रिपोर्ट - नितीश कुमार
जिला - पटना
पालीगंज। राजधानी पटना में अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है। बेलगाम अपराधियों ने एक दवा दुकानदार को गोली मारकर हत्या कर दी है और ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गया है। सरेआम हुई वारदात से बाजार में अफरा तफरी मच गयी है। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है।
वारदात पटना के पालीगंज थाना क्षेत्र के डीहपाली गाँव निवासी पप्पू यादव रविवार की सुबह अपने घर से पाली बाजार दुकान जा रहे हैं। जैसे ही पप्पू देवी स्थान के पास हॉस्पिटल के पास पहुंचे पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने घेरकर गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए बाइक से फरार हो गया।
गोली लगने से घायल पप्पू यादव को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है। जहां डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पालीगंज थाना की टीम मामले की छानबीन में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि अज्ञात बाइक सवार दो अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।