Header Ads Widget

पुल चोरी के मामले में एसआईटी गठित, जल्द होगा उद्भेदन एसपी आशीष भारती



👆 चोरी गये पुल के स्थल का मुआयना करते रोहतास एसपी आशीष भारती

सासाराम | जिला संवाददाता ।

रोहतास जिला पुलिस कप्तान आशीष भारती ने शनिवार को नासरीगंज प्रखंड अंतर्गत अमियावर गांव स्थित चोरी गये पुल के स्थल का निरीक्षण किया। अवसर पर पहुंच कर उन्होंने विभिन्न पहलुओं की जांच की। इस दौरान उन्होंने बताया कि लोहे के पुल के अवशेष की बरामदगी और अपराध में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया है। इस एसआईटी का नेतृत्व एसडीपीओ बिक्रमगंज शशि भूषण सिंह कर रहे हैं। एसआईटी के अन्य सदस्यों में नासरीगंज पुलिस इंस्पेक्टर दयानंद शर्मा, नासरीगंज थानाध्यक्ष सुभाष कुमार और इसी थाने के एएसआई जितेंद्र कुमार शामिल हैं। 

एसपी ने बताया कि‌ ग्रामीणों से पता चला है कि जो लोग पुल को काटने आए थे उन्होंने खुद को सिंचाई विभाग का कर्मचारी बताया था। ग्रामीणों ने एक स्थानीय कर्मचारी कर अवसर पर उपस्थित होने की भी बात बताई। इसी के साथ उन्होंने कहा कि विभाग के लोगों ने पुलिस को जानकारी देने में देरी की। इस मामले में एफ आईआर दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। और मामले का उद्भेदन जल्द ही होगा। गौरतलब ‌है कि अपराधियों ने एक सप्ताह पूर्व में अमियावर के सोन नहर पर बने लोहे के पुल‌ को दिन दहाड़े गैस कटर और जेसीबी की मदद से उखाड़ कर गायब कर दिया था। बाद में पता चला कि उक्त पुल‌ को अवैध तरीके से अपराधी उखाड़ कर ले गये।