👆 कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक, छात्राएं व अभिभावक
सासाराम | एक संवाददाता
रोहतास जिले के नासरीगंज शहर स्थित कसतूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन एपीओ सर्व शिक्षा अभियान हरभजन राम ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विधालय में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस विद्यालय का उद्देश्य है कि विधालय से बाहर चल रही बच्चियां, जिनकी उम्र 11 वर्ष हो, का नामंकन अभियान चलाकर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विद्यालय के वार्डन एवं संचालक सह एचएम को निर्देश दिया गया है कि अधिक से अधिक छात्राओं का नामांकन कराया जाए। और इस उद्देश्य में किसी तरह की लापरवाही असहनीय होगी।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रखंड प्रमुख योगेश कुमार ने कहा कि यह विद्यालय सरकार का एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान है। और पूरे प्रखण्ड के अभिभावक निसंकोच अपनी बच्चियों का नामंकन यहां कराएं। और किसी प्रकार की असुविधा हो तो मुझसे संपर्क करें, ऑन द स्पॉट सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। विद्यालय की प्रभारी वार्डन नेहा कुमारी ने कहा कि छात्राओं को छात्रावास में पढ़ने, रहने और भोजन की संपूर्ण सुविधा उपलब्ध है। हेडमास्टर जावेद अहमद ने आहवान किया कि प्रवेश उत्सव का सभी लोग लाभ उठाएं। उन्होंने विगत वर्ष आठवीं वर्ग में उत्तीर्ण होकर नवम में प्रवेश करने वाली छात्राओं को उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
समारोह में छात्राओं ने गीत, संगीत व नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति भी की। साथ ही से नशा मुक्ति अभियान को ले नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शिक्षित समाज को ज्ञान वर्धक सन्देश दिया। कार्य्रकम का संचालन विद्यालय के लेखापाल अखलाक अहमद ने किया। मौके पर उप प्रमुख संतोष कुमार, शिक्षिका संगीता कुमारी, कुमारी निर्मला गुप्ता, शैल कुमारी, सुनीता, फूल कुमारी और विनोद राम के अलावा बड़ी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित थे।