मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
डीएम मधुबनी ने लदनियां प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित जनसेवक अरुणकुमार झा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उसपर जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने के एवज में रिश्वत लेने का आरोप है।
बीडीओ लदनियां अखिलेश्वर कुमार ने जनसेवक अरुण कुमार झा द्वारा जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने के एवज में लाभुकों से राशि लेने से संबंधित पत्र वरीय पदाधिकारी को प्रतिवेदित किया था। रिश्वत लेने की पुष्टि एक वायरल वीडियो के आधार पर हुई थी। बीडीओ ने ऐसा स्पष्टीकरण का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद किया था। उन्होंने माना था कि इन कर्मियों का उक्त आचरण सरकारी सेवा नियमावली के प्रतिकूल है। उन्होंने नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने की अनुशंसा की थी।
डीएम द्वारा निर्गत पत्र में जनसेवक अरुण कुमार झा के विरुद्ध निलंबन करने का प्रस्ताव शीघ्र भेजने व प्रपत्र क गठित कर विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया गया था। प्रपत्र क गठित कर निलंबन की कार्रवाई की ग ई। आदेशानुसार निलंबन अवधि में उनका कार्यालय बेनीपट्टी अनुमंडल होगा।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.