Header Ads Widget

टीबी उंमूलन कार्यक्रम के तहत कार्याशाला आयोजित



👆 टीबी उंमूलन कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यशाला में उपस्थित अधिकारी व प्रशिक्षु

सासाराम | एक संवाददाता

रोहतास जिले कर नासरीगंज शहर स्थित पीएचसी के सभागार में राष्ट्रीय टीबी उंमूलन कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ॰ एनके आर्या के नेतृत्व में आयोजित कार्यशाला में क्षेत्र की सभी एएनएम, जीएनएम(एपीएचसी), सीएचओ व अन्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। बताया गया कि टीबी के मरीज मिलने पर उस घर के पांच साल के बच्चे और इसके ऊपर के बच्चे व व्यस्क को टीबी रोधक दवा खिलानी है। ताकि घर का कोई अन्य सदस्य टीबी रोग से संक्रमित नहीं हो। 

प्रशिक्षण में बताया गया कि शत प्रतिशत टीबी उंमूलन के लिए सरकार द्वारा निर्धारित समय सीमा 2025 के लक्ष्य के तहत कार्य करना होगा। इसके साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लोगों को टीबी उंमूलन के प्रति जागरुक करते हुए उन्हें टीबी के लक्षण की जानकारी दी जाएगी। और रोकथम के उपाय बताए जाएंगे। ताकि देश को टीबी मुक्त बनाया जा सके। मौके पर डॉ॰ मुसर्रत जहां, अस्पताल प्रबंधक अनिल कुमार सिंह, वरीय उपचार पर्यवेक्षक(एसटीएस) अनीश कुमार आजाद इत्यादि उपस्थित थे।