Header Ads Widget

महुलिया में चार दिवसीय बाबा लोचन महोत्सव शुरू



मधुबनी / लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

लदनियां प्रखंड के महुलिया गांव स्थित बाबा लोचन धामी मंदिर परिसर में चार दिवसीय आध्यात्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया है। आयोजन के प्रथम दिन महिलाओं ने कलशयात्रा निकाली, जिसमें 501कन्या व महिलाओं ने भाग लिया। सहजा व गागन नदी के संगम तट से जल भरकर ब्रह्मस्थान लाया गया। जहां धामी राजकुमार सिंह व पुजारी के द्वारा विधिपूर्वक मंत्रोच्चारण के बीच कलश की स्थापना की गई। इसके बाद अष्टयाम महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। लोगों ने कहा कि इस अवसर पर नाचगान, कुश्ती प्रतियोगिता व मेले का आयोजन किया गया है।

 मौके पर मुखिया नवीन कुमार, पंचायत समिति सदस्य दिलीप कुमार यादव, सरपंच वीरेन्द्र कुमार यादव, रामकुमार यादव, पूर्व मुखिया राहुल मंडल, सोनेलाल यादव, महेश साह, गुनेश मंडल, बलराम यादव, मनीष मंडल सहित कई लोग उपस्थित थे।