Header Ads Widget

डीडीसी ने अमियावर में की योजनाओं की जांच


👆 नासरीगंज प्रखंड मुख्यालय में महत्वपूर्ण फाइलों को खंगालते डीडीसी शेखर आनंद

सासाराम | जिला संवाददाता

सरकारी निर्देशानुसार डीडीसी शेखर आनंद ने रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड की अमियावर पंचायत में विभिन्न योजनाओं का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का जायजा लेने के बाद उत्क्रमित हाईस्कूल व मिडल स्कूल की जांच की। इसके अलावा उन्होंने नल जल, इंदिरा व पीएम आवास योजना, आंगनबाड़ी केंद्रों, पीडीएस, मनरेगा, एपीएचसी और पैक्स गोदाम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई स्थानीय लोगों से बातचीत कर भी हालात का जायजा लिया। तत्पश्चात डीडीसी ने प्रखंड मुख्यालय में विभिन्न महत्वपूर्ण फाइलों को खंगाला और आरटीपीएस काउंटर की जांच की। वहीं राजपुर बीडीओ सविता सौम्या और सीओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने क्रमशः अतिमी और धनावं पंचायत में योजनाओं की जांच की। 

डीडीसी ने बताया कि सरकारी निर्देश पर योजनाओं की जांच की गई। जिसका उद्देश्य यह जानना है कि योजनाओं का लाभ जनसाधारण तक‌ पहुंच रहा है या नहीं। उन्होंने कहा कि काफी जगहों पर कमियां पाई गई हैं। उदाहरण स्वरूप स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं की कमी है तो किसी संस्थान में पंजियों का संधारण नहीं है। और पठन-पाठन कार्य सही नहीं है। जांच में पता चला कि स्थानीय ‌एपीएचसी बंद रहता है। डीडीसी ने बताया कि और भी कई खामियां उजागर हुई हैं। जिनपर अग्रेतर कार्रवाई होगी। ताकि गुणवत्ता में सुधार हो सके। उन्होंने कहा कि आज‌ ही समेकित रिपोर्ट आला अधिकारियों को सौंप दी जाएगी।